Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाएगी कांग्रेस

बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाएगी कांग्रेस

शिमला : हिमाचल प्रदेश में महंगाई चौपाल (Mehngai chaupal) के अस्त्र से कांग्रेस पार्टी भाजपा की घेराबन्दी करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लाम्बा (Alka Lamba) और नरेश चौहान (Naresh Chauhan) ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी व महंगाई के विरुद्व कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शनों की श्रंखला के रूप में आगे लेकर जाएगी।

अल्का लाम्बा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी 17 से 23 अगस्त के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू व सभी वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में गांव, गली, शहर की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य स्थानों पर आपसी विचार-विमर्श के लिए महंगाई चौपाल आयोजित करेगी।

ये भी पढ़ें..ज्वेलरी शाॅप से चोरों ने उड़ाए सोने-चांदी के गहने, सीसीटीवी खंगाल…

अल्का लाम्बा ने कहा कि बेरोजगारी व महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी 28 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में बेरोजगारी व महंगाई पर हल्ला बोल रैली आयोजित करेगी, जिसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिला व ब्लाक कांग्रेस कमटियां एक साथ जिला और ब्लॉक स्तर पर महंगाई पर हल्ला बोल- दिल्ली चलो कार्यक्रम आयोजित करेंगी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप जड़ा कि भारत के लोग मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं। दही, छाछ, पैक किए हुए खाद्यान्न जैसे आवश्यक सामानों पर अत्यधिक करों के कारण महंगाई बढ़ रही है, जबकि सार्वजनिक सम्पत्ति को मित्र पूंजीपतियों को हस्तांतरित करने और दिशाहीन अग्निपथ योजना की शुरुआत से रोजगार की स्थिति को बद से बदतर हो रही है। हिमाचल प्रदेश काँग्रेस इन जनविरोधी नीतियों पर लोगों में जागरुकता फैलाती रहेगी और भाजपा सरकार पर इसकी गलत नीतियों को बदलने के लिए दबाव बढ़ाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें