Home देश Himachal Political Crisis: ‘मैंने नहीं दिया इस्तीफा’, सुक्खू ने BJP पर लगाया...

Himachal Political Crisis: ‘मैंने नहीं दिया इस्तीफा’, सुक्खू ने BJP पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

Himachal Political Crisis: एक तरफ जहां हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। वहीं, सीएम सुक्खू के इस्तीफे की पेशकश की खबर आ रही थी। अब खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सामने आकर इस दावे का खंडन किया और बोले कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। सीएम ने भाजपा पर अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ‘कुछ मीडिया हाउसों में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सीएम ने इस्तीफा दे दिया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं एक योद्धा हूं। हम बजट सत्र के दौरान अपना बहुमत साबित करेंगे। मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार अपना पूरा 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।’

यह भी पढ़ेंः-Himachal Political Crisis: भाजपा को वोट देने वाले कांग्रेस के 6 विधायक लौटे शिमला

राज्य विधानसभा से भाजपा के 15 सदस्यों को निलंबित किए जाने पर जयराम ठाकुर ने एक विज्ञप्ति के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पमत में हैं। तानाशाही हो रही है। सरकार डिवीज़न ऑफ़ वोट पर बजट पारित नहीं करवा सकती। इसलिए भाजपा के 15 सदस्यों को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

 

Exit mobile version