Himachal: रात के अंधेरे में विधायक सुधीर शर्मा से मिलने पहुंचे सीएम, सियासी अटकलें तेज

4

धर्मशाला (Himachal Pradesh): हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार देर रात अचानक धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा के घर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई।

मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज चल रहे सुधीर शर्मा से मुख्यमंत्री की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गयी है। मंत्री नहीं बनाए जाने से पहले से ही नाराज चल रहे सुधीर शर्मा से मुख्यमंत्री की मुलाकात भी उनकी नाराजगी दूर करने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें..Dharmshala: सीएम ने किया ‘दिव्य पूजा प्रणाली’ का शुभारंभ, घर बैठे कर सकेंगे दर्शन

दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री की उनसे मुलाकात के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भले ही उन्हें मंत्री पद नहीं मिला, लेकिन संगठन में उन्हें हिमाचल की बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। यानी उन्हें फिलहाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इससे पहले कांगड़ा की बात करें तो अनिल गोमा के रूप में सरकार को एक और मंत्री मिल चुका है, जबकि पहले कहा जा रहा था कि गोमा को प्रदेश अध्यक्ष और सुधीर को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, नाराज चल रहे सुधीर को संगठन की जिम्मेदारी दिए जाने की भी अटकलें तेज हैं, ताकि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कांगड़ा को सरकार और संगठन दोनों में स्थान मिल सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)