Himachal Pradesh: केंद्र ने दी 400 करोड़ रुपये की मंजूरी, दुरुस्त होंगी सड़कें

0
29

हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने शनिवार को हाल के दिनों में भारी बारिश के बाद धर्मपुर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। भारी बारिश और बाढ़ से आम जनजीवन को भारी नुकसान हुआ है। मेरी कोशिश है कि इस आपदा का दंश झेल रहे सभी लोगों से मिलूं और उनका दर्द बांटूं।

उन्होंने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने आपदा की इस घड़ी में हिमाचल प्रदेश को 400 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। केंद्र द्वारा बनाई गई सभी सड़कों के नुकसान की भरपाई के लिए भी भारत सरकार पैसा देगी। जल क्षेत्र में जो क्षति हुई है, उसे भी यथाशीघ्र दुरुस्त किया जायेगा। मंडी जिले के धर्मपुर में भी कई जगह जहां आज तक पानी नहीं आया था, वहां पानी आने से आम जनता के घरों, दुकानों और सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। हमारी राज्य सरकार से अनुरोध है कि ऐसे लोगों को जल्द सहायता दी जाए, जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं या मुसीबत में हैं।

ये भी पढ़ें..Himachal News: हिमाचल में फिर मानसून ने पकड़ी रफ्तार, IMD ने जताई ये संभावना

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि मौजूदा मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 13 टीमों को बचाव नौकाओं और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। नागरिकों को निकालने के लिए सेना की 1 पैरा एसएफ और 205 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के 01 कॉलम को भी पांवटा साहिब में तैनात किया गया था। सेना द्वारा अब तक 05 व्यक्तियों को निकाला जा चुका है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के 02 Mi-17V हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य के लिए तैनात किए गए हैं। वायुसेना ने अब तक 120 लोगों को बचाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)