देश

Himachal Pradesh: कुल्लू में भाजपा का कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

कुल्लू (Himachal Pradesh): प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं बीजेपी प्रदेश सरकार के एक साल को नाकामियों भरा बता रही है। ऐसे में प्रदेश की मौजूदा सरकार के जश्न के खिलाफ बीजेपी ने सोमवार को कुल्लू मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी के पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी और आनी विधायक लोकेंद्र सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि एक तरफ आपदा में सैकड़ों लोगों की जान चली गयी, वहीं करोड़ों की निजी और सरकारी संपत्ति नष्ट हो गयी। गांव की सड़कें अब तक बहाल नहीं हुई, इसलिए राज्य सरकार जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी गारंटी के सहारे सत्ता में आई। आज प्रदेश की माताएं-बहनें पूछ रही हैं कि उनके 1500 कहां हैं? बेरोजगार नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी देना तो दूर की बात है। सरकार ने हजारों संविदा कर्मचारियों का रोजगार भी छीन लिया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार वित्तीय संकट का रोना रो रही है और दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री और सीपीएस नियुक्त कर प्रदेश के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ये भी पढ़ें..राजस्थान में CM पर सस्पेंस बरकरार, विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा से मिले कई MLA

शान्ता कुमार ने धीरज साहू के काले खजाने पर उठाये सवाल

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि कांग्रेसी राज्य सभा सदस्य धीरज साहू के काले खजाने की गिनती भारत ही नहीं पूरे विश्व की बहुत बड़ी खबर बन गई है। साहू का परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस में रहा। यह इतने प्रमुख नेता है कि इन्दिरा गांधी इनके घर में ठहरती थी। शान्ता कुमार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि राज्य सभा सदस्य धीरज साहू के यहां से कुल 176 बैग पकड़े गये, उनमें से 140 बैग गिने गए, जिनमें 351 करोड़ रुपये काला धन मिला है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस भ्रष्टाचार के विरूद्ध होती तो साहू को पार्टी से निकाल दिया गया होता और कांग्रेस उसकी राज्य सभा सदस्यता को समाप्त करने की सिफारिश करती। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)