Himachal Pradesh Assembly Session: धर्मशाला के तपोवन में चल रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को विपक्षी दल बीजेपी तल्ख लहजे में दिखी। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही राज्य सरकार की गोबर खरीद की गारंटी पर बीजेपी आक्रामक दिखी।
विपक्षी विधायक सिर पर गोबर की टोकरियां लेकर विधानसभा पहुंचे और सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अनोखे प्रदर्शन के जरिए बीजेपी विधायकों ने सरकार को 2 रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने की गारंटी की याद दिलाई और इसे पूरा करने को कहा।
‘मुख्यमंत्री को गोबर की टोकरियां’
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के किसानों से 2 रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने का दावा किया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार अभी तक इसे पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि एक साल में लोगों का गोबर सूख गया है, जिसे लेकर वे आज विधानसभा पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री को गोबर की टोकरियां सौंपी जाएंगी और उनसे पूछा जाएगा कि गोबर खरीदने की गारंटी आखिर कब पूरी होगी।
ये भी पढ़ें..Kullu: खाई में कार गिरने से दो की मौत, जिगबी-गाड़ा गुशेनी रोड पर हुआ हादसा
‘सरकार को वादे याद दिलाएगा विपक्ष’
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को गुमराह किया और जनता को झूठे वादे दिए, लेकिन विपक्ष इन वादों को भूलने नहीं देगा और सरकार को बार-बार आश्वासन पूरा करने के लिए याद दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष सरकार से उसकी सभी गारंटी को लेकर एक-एक कर सवाल पूछे जायेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में गले में गारंटी का जिक्र करते हुए बैनर लटकाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)