Himachal: अब पराला में होगा सेब का कारोबार, बंद हो गया भट्टाकुफर मंडी

23

himachal-fruit-market

शिमला: राजधानी शिमला में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर हुए भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) ने उपनगरीय ढली के पास भट्टाकुफर फल बाजार में पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने के मद्देनजर फल बाजार को बंद करने का आदेश दिया है और आढ़तियों को पराला मंडी (Parala Apple Mandi) जाने का निर्देश दिया है। इस बाजार को वर्ष 2020 में ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद यहां हर साल सेब का कारोबार हो रहा है।

दरअसल, भट्टाकुफर फल मंडी के ऊपर से बारिश के दौरान पत्थर गिरते रहते हैं, जिससे यहां खतरा बना रहता है। एपीएमसी सचिव देव राज ने मंगलवार को बताया कि भट्टाकुफर फल मंडी को पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। यहां लगातार पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरते रहते हैं, जिसे देखते हुए आढ़तियों को पराला मंडी (Parala Apple Mandi) जाने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि भट्टाकुफर में कभी भी पहाड़ी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए एहतियात के तौर पर फल मंडी को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें..Himachal Rain: 50 साल में पहली बार हुई ऐसी बारिश, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

बागवानी मंत्री ने किया दौरा

बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार तड़के मंडी शहर, पंडोह और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सीपीएस संजय अवस्थी, एपीएमसी मंडी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया और जिलाधिकारी अरिंदम चौधरी भी उनके साथ रहे। मंत्री ने मंडी के हनुमान घाट जाकर अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने प्रभावितों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्यों की भी समीक्षा की और जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)