Home देश Himachal Pradesh: राज्य में जल्द होगी 200 डाॅक्टरों व 700 नर्सों की...

Himachal Pradesh: राज्य में जल्द होगी 200 डाॅक्टरों व 700 नर्सों की भर्ती

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश (Himachal Pradesh) में शीघ्र ही 200 चिकित्सकों तथा 700 नर्सों की भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार सेवानिवृत्त, सेवारत कार्मिकों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सदैव ऋणी रहेगी। डॉ. शांडिल मंगलवार को सोलन जिला की ग्राम पंचायत सायरी में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सायरी के 18वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश (Himachal Pradesh) के विकास में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों ने अपने जीवन का स्वर्णिम समय प्रदेश के विकास के लिए दिया है। आज उनका ख्याल रखना और उनकी जरूरतों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।’

ये भी पढ़ें..Kalka-Shimla NH: एक हफ्ते बाद खुला हाईवे, छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहली कैबिनेट बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना बहाल कर लाखों कर्मचारियों को उनका हक दिया है। उन्होंने कहा कि ओपीएस बहाल करने के फैसले से कर्मचारियों और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि सोलन में मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण से लोगों को अत्याधुनिक अस्पताल की सुविधा मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version