सोलन: राष्ट्रीय राजमार्ग कालका-शिमला (Kalka Shimla NH) मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। 2 अगस्त को चक्की मोड़ के पास हाईवे की सड़क बुरी तरह से टूट गई थी, जिसकी मरम्मत के लिए फोरलेन कंपनी दिन-रात काम कर रही थी। आखिरकार मंगलवार को सफलता मिल गयी। बड़े वाहनों की आवाजाही भी जल्द शुरू होने की संभावना है।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे कालका-शिमला (Kalka Shimla NH) द्वारा यहां सड़क का कार्य पूरा कर फिलहाल इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी मौके पर काम चल रहा है और जल्द ही बड़े वाहन भी यहां से गुजर सकेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस स्थान से केवल एक तरफ से ही वाहन चालकों को निकाला जा रहा है। वाहनों को बहुत सावधानी से निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें..Kalka-Shimla NH: आज बहाल हो सकता है कालका-शिमला हाईवे, मलबा हटाने का काम जारी
मुख्यमंत्री सुक्खू ऊपरी शिमला के दौरे पर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज (मंगलवार) से शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री चौपाल, रोहड़ू, ननखड़ी और नारकंडा क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री आज चौपाल में जनसमस्याएं सुनेंगे। बाद में वह कोटखाई के क्यारी गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेंगे और ठियोग-खड़ा पत्थर-हाटकोटी सड़क का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रोहड़ू में जनसमस्याएं सुनेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री 9 अगस्त को ननखड़ी, अड्डू, गाहन, खोलीघाट, जरोल, कोटगढ़, खनेटी और माधवानी में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)