Shimla : हिमाचल प्रदेश में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान दलों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। एचआरटीसी की करीब 1408 बसें चुनाव ड्यूटी पर हैं। इसके चलते कई बस रूट प्रभावित हुए हैं और एचआरटीसी से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
कहां तैनात की गईं कितनी बसें
राजधानी शिमला समेत अन्य शहरों में शुक्रवार सुबह से ही यात्री बस डिपो पर घंटों इंतजार कर रहे हैं। आज और कल लंबे रूटों के साथ-साथ स्थानीय और ग्रामीण रूटों पर एचआरटीसी बसों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। एचआरटीसी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा 280 एचआरटीसी बसें कांगड़ा जिले के लिए तैनात की गई हैं। इसके अलावा मंडी जिले में 227, शिमला में 201, सोलन व सिरमौर में 103-103, ऊना में 100, हमीरपुर में 96, कुल्लू में 88, चंबा में 84, बिलासपुर में 67, किन्नौर में 33 और लाहौल-स्पीति में 26 बसें तैनात की गई हैं। इसके अलावा एचआरटीसी ने पांच टेंपो ट्रैवलर भी बुक किए हैं। सोलन में तीन और चंबा में दो टेंपो ट्रैवलर तैनात किए गए हैं।
यह भी पढे़ंः-PM Modi Meditation: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में PM मोदी की ‘ध्यान साधना’, तस्वीरें आई सामने
लोग परेशान
प्रदेश में शनिवार यानी एक जून को मतदान होना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। वीरवार को 6589 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गईं, जबकि शेष 1403 पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को रवाना हो रही हैं। एचआरटीसी की बसों के चुनाव ड्यूटी में लगे होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार और शनिवार को एचआरटीसी की बसों की सेवा प्रभावित रहेगी। एचआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि एचआरटीसी के बेड़े में करीब तीन हजार बसें हैं। इनमें से लगभग 1408 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए भेजी गई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)