Himachal Election Results 2024: हमीरपुर से अनुराग ठाकुर पांचवीं बार जीते, सतपाल रायजादा को दी शिकस्त

28
anurag-thakur-win-hamirpur-seat

Himachal Lok Sabha Elections 2024, नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने  लगभग सभी चारों सीट जीत ली है। यहां की चारों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं हमीरपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री  अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

अनुराग ठाकुर ने जताया जनता का आभार

अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपनी जीत की जानकारी देते हुए जनता का आभार जताया। अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने लगातार पांचवीं बार मुझ पर इतना भरोसा जताया, मुझे इतना प्यार, आशीर्वाद और समर्थन दिया और इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं भावुक, खुश, गौरवान्वित हूं। मुझे गर्व है कि मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे और मजबूत किया है।”

ये भी पढ़ेंः- पंजाब की दो सीट ने चौंकाया, खालिस्तानी अमृतपाल सिंह और इंदिरा के हत्यारे का बेटा आगे

उन्होंने आगे लिखा, ”यह जीत मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। इस बार मैं अपनी आशाओं, आकांक्षाओं और अपने कर्तव्य को और अधिक जिम्मेदारी के साथ पूरा करने तथा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने संकल्प को और मजबूत करूंगा। मुझे गर्व है कि पूरे देश के साथ-साथ देवभूमि हिमाचल और मेरा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने में अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है।”

 कंगना रनौत आगे

हिमाचल प्रदेश की दूसरी लोकसभा सीट मंडी की बात करें तो यहां से भी भाजपा प्रत्याशी और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आगे चल रही हैं। शिमला और कांगड़ा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में एक जून को मतदान हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)