HP Monsoon Session: CM सुक्खू बोले- 5 साल में 5 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

0
13

cm-sukhvinder-singh-sukhu-in-hp-vidhan-sabha

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पांच साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देगी। कांग्रेस चुनाव में दी गई अपनी गारंटी पूरी करेगी। इस साल युवाओं को 10 हजार नौकरियां दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू बुधवार को विधानसभा (HP Monsoon Session) में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम एवं रोजगार विभाग रोजगार उपलब्ध कराने वाला सबसे महत्वपूर्ण विभाग है और इस विभाग में मूलभूत परिवर्तन किये जा रहे हैं। श्रम एवं रोजगार विभाग में जितनी भी नौकरियाँ सृजित होंगी, उनके लिए ट्रैक एंड ट्रेस नियम बनाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh: फिर हिली हिमाचल की धरती, चंबा में महसूस हुए भूकंप के झटके

इससे पहले विधायक कुलदीप पठानिया के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग में बड़े पैमाने पर पेपर बेचे गए, जिसकी जांच चल रही है, इसलिए कई परीक्षाओं के नतीजे रोक दिए गए हैं। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जल्द ही नौकरियों का खजाना खुलने वाला है। इसके तहत शिक्षा विभाग में छह हजार पद भरे जाएंगे, जबकि जल रक्षकों के पांच हजार और वन मित्र के तीन हजार पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और श्रम एवं रोजगार विभाग के अलावा कई अन्य विभाग इस दिशा में काम कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)