Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKullu: हिमाचल के कुल्लू में सबसे ज्यादा नुकसान, सैलानियों को निकालने की...

Kullu: हिमाचल के कुल्लू में सबसे ज्यादा नुकसान, सैलानियों को निकालने की कोशिश

himachal-pradesh-flood-kullu-snow-falling

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें जिला कुल्लू (Kullu) में अब तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। मनाली और अन्य स्थानों से पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को पत्रकारों से कही।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले पानी, बिजली और सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू (Kullu) के विभिन्न स्थानों में करीब 2500 वाहन फंसे हुए हैं। अब तक लगभग 30,000 पर्यटकों को निकाला जा चुका है। लाहौल जिले के चंद्रताल से 7 पर्यटकों को एयरलिफ्ट किया गया है। वहां फंसे अन्य पर्यटकों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सड़क को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. करीब 25 किलोमीटर सड़क अभी भी बहाल नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें..Himachal Flood: हिमाचल में ट्रेनों का संचालन बंद, इन रूटों पर नहीं चलेंगी ट्रेनें

डिप्टी सीएम देखेंगे बिजली व पानी की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और उसके बाद पानी, बिजली और सड़कों पर युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू (Kullu) में ही उपमुख्यमंत्री की ड्यूटी लगाई गई है, जो व्यवस्थाएं देखेंगे और बिजली-पानी की बहाली की समीक्षा करेंगे।

सांसद ने लिया नुकसान का जायजा

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बुधवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और उसकी एक रिपोर्ट भी सभी अधिकारियों के साथ मिलकर बनवाई। जिसमें क्षेत्र के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। नुकसान की एस्टीमेट बनाई जा रही है और जैसी ही एसेसमेंट तैयार हो जाएगी नुकसान की भरपाई राशि जारी कर दी जाएगी। भाजपा सांसद ने कहा कि इस कठिन समय में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की सेवा में है और सभी चुने गए प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें