Featured दिल्ली राजनीति

Himachal Elections: 1 नवम्बर से हिमाचल के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, दो दिन में करेंगे ताबड़तोड़ 6 रैलियां

अमित शाह

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गई है। वहीं भाजपा सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को बदलना चाहती है। इसीलिए भाजपा ने भी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक 30 अक्टूबर को सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

ये भी पढ़ें...T20 WC, Ind vs SA: भारत के खिलाफ मैच से पहले मार्करम ने कोहली को दी चेतावनी, कह डाली ये बात…

अमित शाह हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं। एक से दो नवम्बर को शाह हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह की 2 दिनों में 6 रैलियां होने वाली हैं। हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। भाजपा एक बार फिर अपनी सत्ता को बचाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 और 2 नवम्बर को हिमाचल के दौरे रहेंगे। यहां शाह छह रैलियों के अलावा पार्टी नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार अमित शाह एक नवंबर को भट्टियाट, कारसोग और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे। वहीं 2 नवंबर को धर्मशाला, नादौन और नालागढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शिमला में पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होने वाले हैं। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)