Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

Himachal Election: हिमाचल के सियासी रण में आज से उतरेंगे भाजपा के स्टार प्रचारक, अमित शाह चंबा से भरेंगे हुंकार

bjp

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव जोर पकड़ने लगा है। भाजपा और कांग्रेस ने रैलियां शुरू कर दी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (मंगलवार) प्रदेश में कई जगह भाजपा के पक्ष में रैली को सम्बाधित करेंगे। शाह की पहली चुनावी सभा चंबा जिला के भटियात में होगी। इसके बाद वह मंडी जिला के करसोग में बरल मैदान और दोपहर बाद शिमला के भट्टाकुफर में चुनावी सभाएं करेंगे।

ये भी पढ़ें..Morbi bridge: एक स्त्री से शापित है मोरबी जिला, जानें बार-बार हो रहे हादसे के पीछे की कहानी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जसवां-परागपुर के संसारपुर टैरेस घाटी और हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के तहत खरवाड़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर देहरा और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

दूसरी तरफ कांग्रेस के स्टार प्रचारक व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कुटलैहड़, हमीरपुर और नालागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का झंडुता विधानसभा क्षेत्र के बरठीं में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

1 से चार नवम्बर तक भाजपा की ताबड़तोड़ रैलियां

गौरतबल है कि हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवम्बर को वोटिंग होनी है। जिसे देखते हुए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को हिमाचल के सियासी रण में उतार दिया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर केंद्री मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल आ रहे हैं। जहां ये चारों कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

हिमाचल के चुनावी रण में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 2 नवम्बर हुंकार भरेंगे। आदित्यनाथ 2 और 4 नवम्बर को छह विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार 2 नवम्बर को प्रचार के लिए हिमाचल में आएंगी। जहां स्मृति ईरानी दो विधानसभा क्षेत्रों में दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी 4 नवम्बर को हिमाचल आएंगे और दो विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)