Home दिल्ली Himachal Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेता भाजपा...

Himachal Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेता भाजपा में हुए शामिल

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खांड समेत कांग्रेस के 26 नेता भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी बदलने वाले ज्यादातर नेता शिमला निर्वाचन क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं, जहां से पार्टी ने संजय सूद को मैदान में उतारा है। कांग्रेस छोड़ने वाले अधिकांश नेता हर्ष महाजन के प्रति निष्ठावान थे, जिन्होंने 28 सितंबर को कांग्रेस छोड़ दी थी और भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे, यह कहते हुए कि पिछली पार्टी दिशाहीन हो गई है और इसमें दूरदर्शिता की कमी है।

ये भी पढ़ें..95 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी व रक्षा मंत्री ने घर जाकर दीं बधाई

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भाजपा में शामिल सभी लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा, आइए हम पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए मिलकर काम करें। इस मौके पर शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद थे। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करती है। उन्होंने चुनावी राज्य में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना की और कहा कि उन्होंने नीतियों को जमीन पर लागू किया।

12 नवम्बर को होगी वोटिंग

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को वोटिंग है और मतगणना 8 दिसम्बर को होगी। हिमाचल प्रदेश में 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया था। साथ ही राज्य में महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी किया था। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया। साथ ही छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version