Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCM की अचानक बिगड़ी तबीयत, IGMC में कराया गया भर्ती

CM की अचानक बिगड़ी तबीयत, IGMC में कराया गया भर्ती

CM-Sukhu-IGMC-Hospital

शिमलाः हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें IGMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 1 बजे सरकारी आवास पर अचानक पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य अभी सामान्य है।

बता दें कि आईजीएमसी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड समेत अन्य टेस्ट किए गए। जांच में पेट संबंधी संक्रमण पाया गया है। उन्हें आईजीएमसी के विशेष वार्ड में रखा गया है और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं। आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सेहत में सुधार हो रहा है और वह कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

ये भी पढ़ें..Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम योगी ने जताया आभार

उधर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत अचानक बिगड़ने से उनके समर्थकों और प्रशंसकों में चिंता का माहौल है। वे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले भी इसी तरह मुख्यमंत्री की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जून में मुख्यमंत्री ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज कराया था। सीएम सुक्खू के पैर में दर्द की शिकायत के बाद जांच के लिए वहां पहुंचे थे।

मंगलवार को एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल

इससे पहले सीएम सुक्खू पूरी तरह स्वस्थ थे। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने पुनर्वास योजना के तहत भारी बारिश और भूस्खलन से हुई आपदा से प्रभावित बिलासपुर जिले के 1 हजार 162 परिवारों को 8.97 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि वितरित की थी। उन्होंने जिला बिलासपुर में आपदा के दौरान 94 प्रभावित परिवारों, जिनके मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गये थे, को प्रथम किस्त के रूप में 3-3 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें