Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहिमाचलः पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत, बर्फ में फंसे 60 लोगों...

हिमाचलः पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत, बर्फ में फंसे 60 लोगों को निकाला सुरक्षित

कुल्लूः लाहौल स्पीति में बर्फ में फंसे 60 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सड़क मार्ग को बहाल करने का सिलसिला मंगलवार मध्यरात्रि तक चलता रहा। एक तरफ कड़ाके की ठंड थी ओर दूसरी तरफ बर्फीली तेज़ हवाएं थी लेकिन जवानों के हौंसले उससे भी मजबूत थे। जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के केलांग से 27 किलोमीटर दूर रोपसँग नाला तथा केलांग से ही करीब 12 किलोमीटर दूर मूलिंग में दो जगह सड़क मार्ग पर ग्लेशियर गिर गए। ग्लेशियर के गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस हरकत में आ गई व बीआरओ व पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया।

ये भी पढ़ें..IND vs SA, ODI: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब वनडे की जंग, कोहली पर होंगी सबकी नजर

ग्लेशियर गिरने से सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि इन दोनों ग्लेशियर के बीच पांच गाड़ियां फंस गई थी जिसमें काफी संख्या में लोग थे। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि मंगलवार मध्य रात्रि तक ग्लेशियर को हटा कर मार्ग बहाल कर दिया गया। गाड़ियों में फंसे 60 लोगों में 35 पुरुष, 19 महिलाएं व 6 बच्चे शामिल थे जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। ताजा पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से 21 जनवरी से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मैदानी भागों में 20 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर 21 जनवरी से हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है।

21-22 जनवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार दोपहर को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 18 से 21 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी भागों में 20 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 22 जनवरी को प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा तथा बारालाचा समेत ऊंची चोटियों पर सोमवार रात से ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, लाहौल में हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें