Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशhijab controversy: कर्नाटक हिजाब विवाद पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

hijab controversy: कर्नाटक हिजाब विवाद पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के हिजाब मामले (hijab controversy) की अगले हफ्ते सुनवाई करेगा। वकील प्रशांत भूषण ने बुधवार को इस मामले को चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए स्कूल-कॉलेज में हिजाब को अनुमति न देने के हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि मामला अगले हफ्ते सुना जाएगा।

ये भी पढ़ें..कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब, क्या सरकार घटाएगी पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद (hijab controversy) पूरे देशभर फैल गया था। स्कूलों में हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन किए गए। ऐसे में कुछ छात्राओं ने स्कूल कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत मांगने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था। फिर हिजाब विवाद पर दो छात्राओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में हिंदू सेना के नेता सुरजीत यादव ने भी कैविएट दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से हाई कोर्ट के फैसले पर रोक का एकतरफा आदेश न देने की मांग की है।

गौरतलब है कि 15 मार्च को कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब को इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं बताते हुए शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध के सरकार के निर्णय को बरकरार रखा। हाईकोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। हिजाब मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उलेमाओं की संस्था समस्त केरल जमीयतुल उलेमा ने भी याचिका दाखिल की है। इन याचिकाओं में कहा गया है कि कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला इस्लामिक कानून की गलत व्याख्या है। मुस्लिम लड़कियों के लिए परिवार के बाहर सिर और गले को ढक कर रखना अनिवार्य है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें