इटावा : फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से जिले के हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन, अवैध हथियार और एक मोटर साइकिल बरामद की है. लुटेरों के गिरोह के गिरफ्तार सरगना पर पुलिस ने पंद्रह हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
अपर पुलिस अधीक्षक कपिलदेव सिंह ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस अपराध शाखा की टीम और सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शातिर लुटेरों को जुग्रामऊ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में गिरोह का सरगना व पंद्रह हजार का इनामी बदमाश भी शामिल है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक क्षतिग्रस्त मोबाइल, एक बैग और एक एडमिट कार्ड बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: सड़क पर उतरी AAP, मेयर चुनाव को लेकर किया BJP मुख्यालय…
एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम आदिल उर्फ अब्बा पुत्र गफूर निवासी कांशीराम कॉलोनी थाना सिविल लाइन इटावा व सौरिब उर्फ छोटू पुत्र असलम उर्फ गुड्डू निवासी स्वरूप नगर थाना कोतवाली बताया है. इटावा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में आदिल गिरोह का सरगना है और हाईवे पर अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देता था।
पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी और उस पर पंद्रह हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने 2 फरवरी को हाईवे पर फल लदे मैक्स पिकअप वाहन को लूट लिया और 14 जनवरी को चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े ट्रक से मोबाइल और कैश लूट लिया. गिरफ्तार लुटेरों के एक सदस्य को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)