Barabanki: पेड़ गिरने से टूटा हाईटेंशन लाइन का तार, किशोर समेत दो की मौत

29

बाराबंकीः जिले के रामनगर थानाक्षेत्र में मंगलवार को 11 हजार वोल्टेज के तार के गिरने से फैले करंट की चपेट में आकर किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार और ग्रामीणों बिजली विभाग को लेकर रोष है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ददौरा निवासी 52 वर्षीय देशराज गुप्ता के खेत के ऊपर से 11 हजार हाई वोल्टेज का तार गुजर रहा है जिस पर मंगलवार को यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर गिर पड़ा। पेड़ के साथ ही तार टूटकर भी गिर गया और खेत में लगे लोहे के कटीलें तार से टकरा गया जिससे चारों तरफ करंट फैल गया। इसी करंट की चपेट में आकर गांव का ही 15 वर्षीय बालक लवकुश और एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।

ये भी पढ़ें..विलियम रुटो बने केन्या के नए राष्ट्रपति , प्रतिद्वंद्वी रैला ओडिंगा…

विद्युत की चालू लाइन को बंद करवाने के लिए आनन-फानन में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई, एई और लाइनमैन को फोन किया गया, लेकिन उठा नहीं। इसके बाद कुछ लोग रामनगर पावर हॉउस गये तब जाकर बिजली आपूर्ति को काटा गया। परिवार के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से जो तहरीर मिलेगी उसके आधार आगे की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…