मुरैना: तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस सोमवार सुबह एक बोलेरो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 07 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस सबलगढ़ से श्योपुर जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबलगढ़ से श्योपुर जाने वाली बस क्रमांक एमपी 06 पी 1590 सोमवार सुबह 7:50 बजे सबलगढ़ बस स्टैण्ड से श्योपुर के लिए रवाना हुई। बस में लगभग 35 सवारियां थीं। करीब आधा घंटे के बाद बस जैसे ही नंदपुरा-रामपहाड़ी गांव के बीच पहुंची, तो यहां संकरी सड़क और घुमावदार मोड़ पर अचानक से एक बोलेरो तेज रफ्तार में सामने आ गई। बोलेरो की रफ्तार देख बस ड्राइवर को हादसे का अंदेशा लगा और उसने तत्काल बस की स्टेयरिंग मोड़ दी।
यह भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का ऐलान, 24 दिसंबर को होगा मतदान, आचार संहिता लागू
साइड लेने के फेर में बस सड़क से नीचे उतरती चली गई और 10 से 12 फीट गहरी खाई में जा पलटी। दुर्घटना में 7 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सबलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। सड़क किनारे हुई इस दुर्घटना के कारण करीब एक घंटे तक एमएस रोड पर यातायात बाधित हो गया। पलटी हुई बस को खाई से बाहर निकालने के लिए सबलगढ़ के जेसीबी मशीनें बुलाई गई हैं। बस के ड्राइवर और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबलगढ़ से टेंटरा तक की रोड इतनी खराब है, कि इस पर वाहनों का साइड लेना खतरनाक साबित हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)