Friday, April 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा, कार्यक्रम...

24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा, कार्यक्रम घोषित

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई तक चलेंगी। माध्यमिक षिक्षा परिषद ने वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों तक चलेंगी और 10 मई को खत्म हो जाएंगी।

दूसरी ओर इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों तक चलेंगी और 12 मई को समाप्त हो जाएंगी। इस बार परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा समय से कर दी गई हैं। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिलेगा। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न हुई थी।

यह भी पढ़ें- कोरोना का खतरा समाप्ति की ओर, सभी चिकित्सा संस्थान पूरी क्षमता…

उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल हों। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में हाईस्कूल की परीक्षा कुल 29,94,312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुुल 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं पंजीकृत हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें