Home देश कंपनी के जब्त 5 करोड़ न लौटाने पर हाई कोर्ट ने आयकर...

कंपनी के जब्त 5 करोड़ न लौटाने पर हाई कोर्ट ने आयकर विभाग को लगाई फटकार

हैदराबादः तेलंगाना हाई कोर्ट ने आज नगर की मैक्टेक कंपनी की याचिका पर उसके जब्त पांच करोड़ रुपये वापस नहीं करने पर आयकर विभाग को फटकार लगाई। कोर्ट ने आयकर विभाग को कंपनी के पांच करोड़ रुपये देने के अलावा 12 प्रतिशत की दर ब्याज और बीस हजार रुपये खर्च के रूप में लौटाने का आदेश दिया है।

गुरुवार को न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति अमरनाथ गॉड की खंडपीठ ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई की। याचिका में बताया गया कि आयकर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019 के प्रारंभ में मैक्टेक कंपनी के एक कर्मचारी विपुल से पांच करोड़ रुपये जब्त किये थे। कंपनी ने रुपयों से संबंधित सभी दस्तावेज पेश करने के बावजूद भी आयकर विभाग ने जब्त की राशि कंपनी को नहीं लौटाई।

यह भी पढ़ेंः-‘जम गई डल झील’, ठंड ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड, माइनस 8.4 डिग्री पहुंचा तापमान

कोर्ट की खंडपीठ ने आज सुनवाई के दौरान आयकर विभाग को जमकर फटकार लगाई और कंपनी को उसके जब्त किए गए पांच करोड़ रुपये मय 12 फीसदी ब्याज के साथ वापस करने के आदेश दिए। कोर्ट ने आयकर विभाग पर कानूनी कार्यवाही में खर्च 20 हजार रुपये भी कंपनी को देने का आदेश दिया है।

Exit mobile version