कोलकाता: सांसद और बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता देव पर पड़ोसी बुजुर्ग दंपत्ति को परेशान करने का आरोप लगा है। पीड़ित वृद्ध ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाकर बताया है कि एक ही बिल्डिंग में दोनों का फ्लैट है। देव का फ्लैट ऊपरी मंजिल पर है और देर रात तक उसमें तेज आवाज में गाने बजते हैं, शोर-शराबे होते हैं, शूटिंग होती है।
इससे उनकी बुजुर्ग पत्नी जो बीमार हैं और तेज आवाज उनके लिए जानलेवा है, को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि हाईकोर्ट ने इस मामले पर बहुत अधिक सक्रियता नहीं दिखाई और बुजुर्ग दंपत्ति को नगर निगम में शिकायत करने को कहा है। नियम है कि रिहायशी इमारतों में व्यवसायिक दफ्तर नहीं खोले जा सकते। आरोप है कि देव ने अपने फ्लैट में संगीत स्टूडियो खोला है।
निगम के मुताबिक लाइसेंसिंग विभाग के मुख्य प्रबंधक जल्द ही इस पर फैसला लेंगे। देव ने दक्षिण कोलकाता में इस फ्लैट को खरीद रखा है। देव के पड़ोसी निकोलस वारेन बार्ड ने मामला दर्ज कराया है। उसने शिकायत की कि फ्लैट से तेज आवाज आती है, जिससे उसकी बीमार पत्नी परेशान हो जाती है। उन्होंने यह बात भवन निर्माण समिति को बताई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने कानूनी कदम उठाया। सुरक्षा गार्ड्स ने भी दावा किया है कि देव के फ्लैट में शोर-शराबा लगातार होता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)