Haldwani News : संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा और तीन लोगों की मौत के बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है।
चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर
सुरक्षा व्यवस्था के चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे क्षेत्र में पुलिस का गश्त जारी है और खुफिया नेटवर्क को भी सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Pakistan की राजधानी में फिर खून खराबा, PTI के तीन कार्यकर्ताओं की मौत
Haldwani News : अधिकारियों ने की शांति बनाए रखने की अपील
हल्द्वानी में रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है।संभल की घटना के मद्देनजर हल्द्वानी पुलिस ने संभावित अशांति रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह से बचने के लिए जागरूक रहने को कहा है।