Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद जवान सतर्क, चप्पे-चप्पे पर पैनी...

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद जवान सतर्क, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

naxal

धमतरीः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में बुधवार को हुई नक्सली घटना के बाद धमतरी जिले के नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जवान अब अधिक सतर्क हो गए हैं। वहीं, जिले में नक्सली हलचल की खबर मिलने के बाद जवानों ने गोबरा क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है। बता दें कि धमतरी के बोराई क्षेत्र नक्सलियों के ओडिशा और बस्तर जाने के लिए मुख्य काॅरिडोर है, इसलिए इन क्षेत्रों में जवान अपनी नजर बनाए रखे हैं।

नगरी ब्लाक के नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में समय-समय पर नक्सलियों के हलचल की खबर जवानों को मिलती है। चार दिन पहले नगरी ब्लाक के ग्राम गोबरा क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के आने की खबर मिली थी, तो सीआरपीएफ, सीएएफ, डीआरजी जवानों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन वहां नक्सली नहीं मिले। इसके बाद 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पालनार में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया, जिसमें 10 जवान व एक निजी वाहन चालक शहीद हो गए। इस घटना के बाद से क्षेत्र में फोर्स बढ़ा दी गई है। बस्तर में जवानों के बढ़ जाने से नक्सली मुख्य काॅरिडोर धमतरी जिले के बोराई से होते हुए ओडिशा भाग जाते हैं इसलिए यहां भी जवानों ने गश्त बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ ने नम आंखों से शहीद जवानों को किया विदा, मुख्यमंत्री ने किया नमन

इस बाबत नक्सल डीएसपी आरके मिश्रा ने जानकारी दी कि दंतेवाड़ा में नक्सली घटना के बाद संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ, सीएएफ और डीआरजी जवान चैकन्ना हो गए हैं। जंगल क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में जवान तैनात है।

नगरी ब्लाक के नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्र के ग्राम मांदागिरी, ठेनही, उजरावन, बिनासिल्ली, बहीगांव, संदबाहरा, रिसगांव, करही, गाताबाहरा, गादुलबाहरा, खल्लारी, आमाबहार समेत कई गांव है, जहां के जंगल क्षेत्रों में नक्सलियों की आवाजाही अधिक है। इन गांवों में जवानों की नजर अधिक है।

कुछ माह पहले धमतरी शहर से पांच नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी के बाद नगरी क्षेत्र में सक्रिय नक्सली भी बौखला गए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में नक्सली ने एक युवक की हत्या कर दी। क्षेत्र के गांवों में एक बार फिर से नक्सली दहशत कायम है। चर्चा है कि इन क्षेत्रों में करीब 26 से अधिक नक्सली सक्रिय हैं, जिन्होंने दहशत बनाए रखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें