मुजफ्फरपुर में हाईटेक हुआ ट्रैफिक सिस्टम, पहले दिन ही कटे 2,943 ई-चालान

29

muzaffarpur-traffic-system

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहली बार शुरू किये गये महानगरों की तर्ज पर हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल (muzaffarpur-traffic-system) के तहत पहले दिन विभिन्न वाहनों के कुल 2943 राहगीरों के ई-चालान काटे गये. इस प्रणाली के तहत लाइसेंस प्लेट रीड के सर्वाधिक 4114 मामले और गलत तरीके के 1120 मामले सामने आए। ये सभी वाहन चालक यदि एकतरफा मार्ग से वाहन चलाते हैं तो तिगुने भार वाले भी कम नहीं हैं।

ये भी पढ़ें..RCB vs LSG: चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ की ऐतिहासिक जीत, आरसीबी को एक विकेट से हराया

387 लोगों ने ट्रिपल लोड के साथ अपनी बाइक चलाई है। साथ ही बिना हेलमेट बाइक सवारों की संख्या भी कम नहीं है। 537 लोगों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं। साथ ही 452 लोग ट्रैफिक सिग्नल पर स्टॉप लाइन पार कर चुके हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नई यातायात व्यवस्था के पहले दिन विभिन्न यातायात नियमों के तहत बड़े पैमाने पर लोगों ने अपने ई-चालान काटे हैं। इनमें से ज्यादातर आंकड़े कलमबाग चौक और मादीपुर से सामने आए हैं, जबकि इमलीचट्टी चट्टी से भी ऐसे ही आंकड़े सामने आए हैं। कुल मिलाकर 2943 लोगों ने शहर में चालू किए गए नए ट्रैफिक सिग्नलों (muzaffarpur traffic system) का पालन नहीं किया है।

बता दें कि 10 अप्रैल से जिले के शहरी क्षेत्रों में हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम शुरू किया गया है. सिर्फ चार रूटों में यह आंकड़ा इतना पहुंच गया है, अगर पूरे शहरी क्षेत्र में इस सेवा को सुचारू कर दिया जाता तो शायद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या बढ़ जाती। ट्रैफिक व्यवस्था के तहत यह आंकड़ा सामने आया है, अब इसमें सरकार को कुल कितना राजस्व मिलेगा, इसका अंदाजा सभी के चालान कटने के बाद ही लगाया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)