रामगढ़ के बरकाकाना जंक्शन की बदलेगी तस्वीर, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

25

train

रामगढ़: रामगढ़ का बरकाकाना जंक्शन (Ramgarh Barkakana Junction) भी जल्द ही हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। प्रधानमंत्री ने रविवार को बरकाकाना जंक्शन (Ramgarh Barkakana Junction) समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के संपूर्ण विकास की आधारशिला रखी. इस दौरान बरकाकाना जंक्शन पर सांसद जयंत सिन्हा मौजूद थे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री के इस कदम का स्वागत किया।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि देश के 508 रेलवे स्टेशन जहां पूर्ण विकसित होंगे, वहीं बरकाकाना को इसमें शामिल कर प्रधानमंत्री ने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। बरकाकाना (Ramgarh Barkakana Junction) इस पूरे क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है। इसे जल्द ही विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..हर घर में तिरंगा लहराने के लिए डाक विभाग के कर्मचारियों ने निकाली रैली

33 करोड़ रुपये आवंटित

सांसद ने कहा कि इस स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए 33 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 12 मीटर का फुट ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें लिफ्ट और एस्केलेटर दोनों होंगे। इस स्टेशन के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है।

शौचालय, प्रतीक्षालय व फूड कोर्ट होगा बेहतर

स्टेशन में शौचालय, प्रतीक्षालय जैसी यात्री सुविधाएं भी काफी बेहतर होंगी। इसके अलावा स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज को लेबल में तब्दील किया जाएगा। कहीं से भी यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक और उससे आगे जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रेलवे के सीसीएम दयानंद ने बताया कि स्टेशन के सभी भवनों, फूड कोर्ट के अलावा प्लेटफार्म को भी काफी सुसज्जित किया जाना है। आज बड़े सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने स्वयं इसका शिलान्यास किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)