इजरायल पर हिजबुल्लाह ने दागे ताबड़तोड़ कई रॉकेट, मध्य पूर्व में तनावपूर्ण हुई स्थिति

69
hezbollah-rocket-attacks-on-israel

Hezbollah Attack on Israel, नई दिल्ली : इजरायल को एक साथ कई मोर्चों पर संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ गाजा और राफा में हमास के खिलाफ उसकी सैन्य कार्रवाई जारी है, वहीं दूसरी तरफ अब उसे लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह का भी सामना करना पड़ रहा है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम को दक्षिणी लेबनान से इजरायल के उत्तरी क्षेत्र पर ताबड़तोड़ रॉकेट बरसाए। जिससे मध्य पूर्व में स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है।

हिजबुल्लाह के हमले के बाद बढ़ी युद्ध की संभावना

दरअसल ईरान और उसके सहयोगी हमास के राजनीतिक नेता की हत्या का जवाब देने की तैयारी कर चुके हैं। इसी के चलते हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम को इजरायल पर रॉकेट बरसाए हैं। अब पूरे क्षेत्र में युद्ध की संभावना बढ़ गई है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के सहयोगी अमेरिका ने कहा है कि वह इस क्षेत्र में युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेजेगा, जबकि पश्चिमी सरकारों ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने की अपील की है। इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनीयाह और बेरूत में हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या कर दी थी।

इजरायल से बदला लेने की खाई कसम

इन दोनों घटनाओं के बाद ईरान और उसके सहयोगी देशों ने बदला लेने की कसम खाई है। वे इजरायल पर हमला करने की धमकी दे रहे हैं। हमास शासित क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायल ने शनिवार को तीन अलग-अलग जगहों पर हमला किया। हिजबुल्लाह ने गोलीबारी की, कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर जानलेवा हमला किया और गाजा शहर में एक स्कूल परिसर पर हमला किया। इस हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए।

ये भी पढ़ेंः- Presidential elections: बहस से पहले ही भिड़ गए ट्रंप और कमला, दोनों ने रखी एक ही शर्त

लेबनान, यमन, इराक और सीरिया के ईरान समर्थित समूह पहले ही गाजा में इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच लगभग 10 महीने से चल रहे युद्ध में शामिल हो चुके हैं। हाल के हफ्तों में गाजा में विस्थापन आश्रयों में तब्दील किए गए कई स्कूलों पर हमला किया गया है। इजरायल ने कहा है कि इन सुविधाओं का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया गया था। हमास ने सैन्य गतिविधियों के लिए नागरिक बुनियादी ढांचे का उपयोग करने से इनकार किया है।

इजरायल पर हमास प्रमुख की हत्या का आरोप

बता दें कि हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को शुक्रवार को कतर में दफनाया गया था। हमास प्रमुख की हत्या उस वक्त हुई जब वे ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचे थे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिस घर में वे ठहरे थे, उसे बम से उड़ा दिया गया। इसके बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।

ईरान, हमास और अन्य संगठनों ने इस हमले को अंजाम देने का आरोप इजरालय पर लगाया है, हालांकि इजरायल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। दूसरी ओर, अमेरिका अपने कर्मियों की सुरक्षा और इजरायल की सुरक्षा के लिए मध्य पूर्व में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने का ऐलान किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)