Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर लखनऊ में उबाल, हजारों की संख्या...

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर लखनऊ में उबाल, हजारों की संख्या में निकाला मार्च

Lucknow Protest on Hassan Nasrallah Death: यूपी की राजधानी लखनऊ में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद शिया समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने करीब एक किलोमीटर लंबा कैंडल मार्च निकाला और इजरायल-अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर रात निकाले गए करीब एक किलोमीटर लंबे कैंडल मार्च में महिलाएं और बच्चे भी मोमबत्तियां लेकर शामिल हुए।

हजारों की संख्या में शिया मुसलमानों ने निकाला जुलूस

इतना ही नहीं हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में रविवार को हुसैनाबाद फूड स्ट्रीट बंद रही। दुकानों और घरों पर काले झंडे फहराए गए। छोटा इमामबाड़ा से बड़ा इमामबाड़ा तक लोग जुटे और इजरायल व अमेरिका विरोधी नारे लगाए। छोटा इमामबाड़ा से निकाला गया ये जुलूस बड़ा इमामबाड़ा पर समाप्त कर हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में शिया मुसलमानों ने हाथों में हसन नसरल्लाह की तस्वीर लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए।

ये भी पढ़ेंः- काम नहीं करेंगे तो जूतों से पिटवाऊंगा…अफसरों को धमकी देते BJP नेता संगीत सोम का Video वायरल

नेतन्याहू आतंकवादी हैं, नसरल्लाह नहीं- कल्बे जवाद

वहीं शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने हसन नसरल्लाह की मौत पर तीन दिन के शोक की घोषणा करते हुए कहा कि एक नसरल्लाह शहीद हुआ है और कई नसरल्लाह पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि नसरल्लाह आतंकवादी नहीं, नेतन्याहू आतंकवादी हैं। इस मौके पर तमाम उलेमा समेत हजारों पुरुष, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन आदिल फराज ने किया। मौलाना सुहैल रिज़वी ने मस्जिद राहत-ए-सुल्तान नूरबाड़ी में सभा को संबोधित किया। कल्बे जवाद ने कहा हसन नसरल्लाह की शहादत के गम में शहर में जगह-जगह मजलिस का आयोजन कर कुरान की तिलावत की गई। दरगाह हजरत अब्बास रुस्तमनगर में ताजियाती जलसे और मजलिस का आयोजन किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें