Uncategorized

पाकिस्तान की करतूत, भारतीय सीमा पर ईटों में भरकर फेंकी 27 करोड़ की हेरोइन

चंडीगढ़: बीएसएफ ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में गिराई गई 27 करोड़ रुपये की हेरोइन (heroin) अमृतसर से बरामद की है। पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में हेरोइन (heroin) पहुंचाने के लिए इस बार ड्रोन या पानी की पाइप का इस्तेमाल करने की बजाए ईंटों व होलो पंप की मदद ली है।

ये भी पढ़ें..शासन ने बढ़ाई समयसीमा, अब 31 मई तक हो सकेगा महुआ...

जानकारी के अनुसार, बीएसएफ के जवान सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान जवानों को कंटीली तार के निकट कुछ ईंटें दिखाई दी। ईंटें सामान्य से बड़े आकार की होने के कारण बीएसएफ के जवानों को संदेह हुआ। जवानों ने ईंटों को तोड़कर देखा तो उसमें हेरोइन (heroin) भरी हुई थी। बीएसएफ जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र से होलो पंप भी बरामद किए हैं, जिसमें से हेरोइन बरामद हुई है।

बीएसएफ जवानों ने कुल आठ ईंटों व दो होलो पंप को बरामद किया है। जिनमें करीब तीन किलो 870 ग्राम हेरोइन मिली है। बरामद हेरोइन (heroin) की कीमत करीब 27 करोड़ रुपये है। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार पहले पाकिस्तान द्वारा अक्सर भारतीय सीमा में बोतल में भरकर, पानी वाली पाइप या लकड़ी में भरकर हेरोइन भेजी जाती थी, लेकिन यह पहला मौका है जब ईंट में हेरोइन भरकर भेजी गई है। बीएसएफ ने हेरोइन की बरामदगी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)