देश

Hemant Soren बने रहेंगे मुख्यमंत्री, विधायकों की बैठक में लिया गया फैसला

Hemant Soren will remain Chief Minister: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विधायकों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर खास तौर पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पूरी घटना पर अपनी राय रखी और सभी को इसकी जानकारी दी। इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में वे सभी पूरी तरह से एकजुट हैं और मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार विकास और जनहित के लिए काम कर रही है और यह जारी रहेगी। यह भी पढ़ें-Ranchi: ईडी की बड़ी कार्रवाई, CM के सलाहकार समेत डीसी व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी

2025 में भी सरकार बनाएंगे: प्रदीप यादव

बैठक खत्म होने के बाद विधायक प्रदीप यादव सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आज भी मुख्यमंत्री हैं और आगे भी मुख्यमंत्री रहेंगे। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। हम 2025 में भी सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को जमीन पर मजबूती से लागू करने पर चर्चा हुई। किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चलेगी: रामचन्द्र

कांग्रेस विधायक रामचन्द्र सिंह मनिका ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चलेगी। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हेमंत सोरेन हमारे कप्तान रहेंगे। आखिरी ओवर में छक्का लगाने की रणनीति बनी। अगर ईडी कार्रवाई करेगी तो हम आगे देखेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)