Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

Hemant Soren की पत्नी Kalpana हो सकती हैं झारखंड की नई सीएम ! राबड़ी देवी की तरह ताजपोशी की तैयारी

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को छापेमारी के बाद से झारखंड में उथल-पुथल मची हुई है। वहीं दिल्ली में ईडी की छापेमारी से पहले चकमा देने वाले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) रांची पहुंच गए हैं। करीब 40 घंटे तक 'लापता' बताए गए हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सामने आए। इस दौरान उन्होंने ने सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। दरअसल सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना है और उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा है। ऐसे में पेशी से पहले हेमंत सोरेन प्लान 'बी' तैयार हैं। वो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का नया सीएम बना सकते हैं। इसलिए वो विधायक दल की बैठक में मौजूद हैं।

फिर दोहराया जाएगा 27 साल पुराना इतिहास

यदि ऐसा हुआ तो बिहार के 27 साल पुराने राजनीतिक राजतिलक का इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा। उस वक्त राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी पर तलवार लटक रही थी और सीएम की कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाकर चौंका दिया था और अब सीएम हेमंत भी इसी राह पर है। सूत्रों के मुताबिक, झामुमो, कांग्रेस और राजद के सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उन्हें परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया। इसके बाद सोरेन मोरहाबादी में अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। इसके पहले सीएम हेमंत दोपहर लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर अपने कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि वे सोमवार देर रात ही रांची पहुंच गए थे और किसी अज्ञात ठिकाने पर थे। ये भी पढ़ें..कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा-वंशवाद की राजनीति को जनता ने नकारा

Hemant Soren की तलाश में दबिश देती रही ईडी

सोरेन की तलाश में ईडी सोमवार सुबह से ही छापेमारी कर रही थी। उनके दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन सहित कई स्थानों पर उनकी तलाश की गई, लेकिन वे नहीं मिले। उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। उन्होंने सोमवार को ईमेल के माध्यम से भेजे गए एक पत्र में ईडी को सूचित किया था कि वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे अपने आवास पर उपलब्ध होंगे। ईडी से दसवां समन मिलने के बाद सोरेन 27 जनवरी की शाम चार्टर्ड विमान से दिल्ली गए थे। 28 जनवरी की रात करीब 11 बजे तक वह दिल्ली के शांति निकेतन स्थित अपने आवास पर थे। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया। सीएम के लापता होने की खबरों के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के गृह सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और मुख्य सचिव एल खियांग्ते को मंगलवार सुबह 11.30 बजे राजभवन बुलाया था। राज्यपाल ने उनसे कानून व्यवस्था की स्थिति पर जानकारी ली थी।

गिरफ्तारी से बचने के लिए हुए थे गायब

गौरतलब है कि झारखंड में कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन आरोपी हैं और प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ करना चाहता है। ईडी ने हाल ही में सोरेन को 10वां समन दिया था। हेमंत को 29 या 30 जनवरी में किसी भी दिन पेश होने को कहा गया था। सोमवार को ईडी की टीम सोरेन के दिल्ली और रांची स्थित आवास पर गयी, लेकिन वह नहीं मिले। विपक्ष का आरोप है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सोरेन गायब हो गये हैं। हेमंत की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)