Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़सीएम Hemant soren 'लापता', दो दिनों से तलाश रही ED, 2 BMW...

सीएम Hemant soren ‘लापता’, दो दिनों से तलाश रही ED, 2 BMW समेत लाखों का कैश जब्त

नई दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant soren ) कथित लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित घर सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।

इस दौरान ईडी की टीम को सीएम हेमंत सोरेन तो नहीं मिले लेकिन उनकी दो BMW कार समेत 36 लाख रुपये नकदी जब्त कर ली। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज अपने साथ ले गई। जिस कार को ED ने जब्त किया वह हरियाणा (HR) नंबर की है।

ईडी ने Hemant soren के आवास पर की छापेमारी

दरअसल, झारखंड के कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी उनका बयान दर्ज करने के लिए हेमंत सोरेन की तलाश कर रही है। झारखंड सीएम हेमंत सोरेन बीते दो दिनों से कहां है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। इसी सिलसिले में ईडी के अधिकारी सोमवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पहुंचे थे। चूंकि सोरेन अपने घर पर नहीं मिले, ईडी के अधिकारी 13 घंटे तक बाहर डेरा डाले रहे पर वह नहीं मिले। ईडी ने इस दौरान परिसर की तलाशी भी ली।

ये भी पढ़ें..Land for Job: तेजस्वी यादव पहुंचे ईडी दफ्तर, नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ शुरू

दिल्ली आने के बाद से Hemant soren लापता

मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन शनिवार (27 जनवरी) देर रात चार्टेड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। तब बताया गया था कि वह कुछ राजनीतिक बैठकें करने के लिए दिल्ली गए थे। वहां वह कानूनी सलाह भी लेंगे। दिल्ली आने के बाद से हेमंत सोरेन कहां ये किसे को नहीं पता हैं। जबकि उनका चार्टेड प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है। इतना ही नहीं उनके स्टाफ के कई लोगों के फोन बंद हैं।

ईडी ने 31 जनवरी तक पेश होने को कहा

इससे पहले ईडी ने उन्हें 10वां समन भेजकर 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पेश होने को कहा था। अगर वह ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाड़ी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस बीच झामुमो महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने बताया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने का निर्देश दिया गया है। झामुमो-कांग्रेस और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें