यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर हेमंत सोरेन ने जताया दुख, केंद्र सरकार के किया ये आग्रह

71

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूक्रेन में खारकीव में भारतीय छात्र के मारे जाने की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृत युवक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय को किये गये ट्वीट में कहा है कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्पूर्ण है। भारत के हर नागरिक की जिंदगी कीमती है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि यूक्रेन में जारी संघर्ष में अब किसी भारतीय की मौत न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी को लेकर दो दिन पहले विदेश मंत्री को पत्र भी लिखा था, जिसके जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि विदेश मंत्रालय इस दिशा में प्रयासरत है। झारखंड के मुख्यमंत्री को ई-मेल के जरिए भेजे गये संदेश में विदेश मंत्री ने बताया है कि भारतीय मूल के लोगों की सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः-पीएल पुनिया ने लगाया आरोप, कहा-सरकार की उदासीनता के चलते यूक्रेन में फंसे हैं भारतीय नागरिक

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजन आप तक भी अपने परिजनों की चिंता को लेकर लोग जानकारी चाह रहे होंगे। उनकी चिंता के निवारण के लिए विदेश मंत्रालय तत्पर है तथा हर पूछताछ का संज्ञान ले रहा है। विदेश मंत्रालय से सीधा संपर्क कर तय फार्मेट के माध्यम से सूचना प्राप्त किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)