देश Featured टॉप न्यूज़

helicopter crash: जनरल रावत सहित अन्य मृतकों के पार्थिव शरीर को लेकर जा रही एम्बुलेंस का एक्सिडेंट

एम्बुलेंस

चेन्नईः CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य मृतकों का पार्थिव शरीर लेकर जा रहे काफिले की एक एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई । रेजिमेंटल सेंटर से इनके पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था कि तभी काफिले में शामिल एक एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें..Ashes 1st Test : ट्रैविस हेड के तूफानी शतक से ऑस्‍ट्रेलिया मजबूत, इंग्‍लैंड पर बनाई विशाल बढ़त

बता दें कि बुधवार दोपहर कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को सैन्य अस्पताल से वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर (एमआरसी) से स्थानांतरित कर दिया गया, जहां तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य लोगों ने दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी।

जब एम्बुलेंस और सुरक्षा वाहनों का काफिला वेलिंगटन से सुलूर हवाई अड्डे की ओर जा रहा था, तभी पुलिस वाहन का एक्सल टूट गया। वैन चालक ने वाहन को रोका और इसी क्रम में वह सड़क किनारे दीवार से जा टकराया। सात पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें मेट्टुपालयम के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। कुछ मिनट बाद, नश्वर अवशेषों को ले जाने वाली एंबुलेंसों में से एक को एक मामूली दुर्घटना का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस में शवों को दूसरी एंबुलेंस में स्थानांतरित कर दिया गया और इसके बाद वाहन सुलूर एयरबेस की ओर बढ़ गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)