Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहिमाचल में भारी बर्फबारी से यातायात ठप, पेयजल व बिजली आपूर्ति भी...

हिमाचल में भारी बर्फबारी से यातायात ठप, पेयजल व बिजली आपूर्ति भी बाधित

snowfall-in-himachal

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से परिवहन सेवा के साथ-साथ विद्युत और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कूल्लु और चम्बा जिलों के ऊंचे इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। जबकि राजधानी शिमला समेत अधिकांश मैदानी इलाकों में रविवार को आसमान में बादल छाए हुए हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह तक राज्य में दो नेशनल हाइवे सहित 43 सड़कें अवरुद्ध हैं। इसके अलावा 83 ट्रांसफार्मर और 50 पेयजल परियोजनाएं भी ठप हैं। लाहौल-स्पीति जिला में 30, कूल्लु में सात, चम्बा व कांगड़ा में दो-दो, शिमला व किन्नौर में एक-एक सड़क अवरुद्ध है। जबकि कूल्लु जिला में भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग टॉप और जलोड़ी टॉप को जाने वाले दो नेशनल हाइवे बाधित हैं।

ट्रांसफार्मर खराब, बिजली आपूर्ति ठप –

लाहौल-स्पीति जिला के लाहौल व उदयपुर में क्रमशः 22 व 07 ट्रांसफार्मर खराब पड़ गए हैं। वहीं कूल्लु जिला के कूल्लु, थलौट और मनाली में क्रमशः 18,10 व 01 ट्रांसफार्मर बंद है, जिसकी वजह से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

चम्बा जिला के पर्वतीय क्षेत्रों में भी यही हाल है। जिला के तिसा उपमंडल में 20, भरमौर में चार और चम्बा उपमंडल में एक ट्रांसफार्मर बंद है। पेयजल परियोजनाओं की बात करें तो लाहौल-स्पीति जिला के लाहौल में 28, उदयपुर में 21 और चम्बा जिला के भरमौर में एक पेयजल परियोजना बंद है।

यह भी पढ़ें-Karnataka Elections: बड़े नेताओं के टिकट कटने पर बोले शाह, लगातार बदलाव में विश्वास रखती है BJP

शून्य से नीचे गया तापमान –

मौसम विभाग ने आगामी 26 अप्रैल तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। हालांकि मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने की संभावना है। बर्फबारी की वजह से जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में तापमान शून्य के नीचे है। रविवार की सुबह जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा। इसी जिला के कुकुमसेरी में -1.1, किन्नौर के कल्पा में 0.8 व रिकांगपिओ में 4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

शिमला जिला के नारकंडा में 4.4, चम्बा जिला के डल्हौजी में तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं राज्य के अन्य शहरों यानी भुंतर में पारा 7.2, चम्बा में 8.3, भरमौर में 9, मशोबरा में 9.1, पालमपुर में 9.5, सोलन में 9.6, हमीरपुर में 10.1, मंडी में 10.6 औऱ धर्मशाला में 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें