Featured दिल्ली

Delhi Rain: भारी बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी, ट्रैफिक जाम से लोग बेहाल

delhi-rain Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे दिल्ली की सड़कों पर जलभराव हो गया। नतीजतन कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। इस वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश से दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आ रही हैं। दरअसल, लगातार हो रही बारिश (delhi rain) से हुए जलभराव से आरके पुरम, बदरपुर मेट्रो स्टेशन, मथुरा रोड, महरौली, पीरागढ़ी सहित कई इलाकों में जलजमाव हो गया। जलभराव के कारण शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम भी हो गया। हालांकि सड़क से पानी हटाने की भी कोशिश की जा रही है। बता दें कि निचले इलाकों और खराब जल निकासी व्यवस्था के चलते लोगों का असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में पानी घुटनों तक गहरा था, जिससे लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। जलभराव के कारण कई अंडरपास और सबवे में भी पानी भर गया। ये भी पढ़ें..monsoon session: दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पास कराने के लिए BJP बनाई खास रणनीति Life disrupted due to heavy rains in Himachal

आईएमडी ने की भारी बारिश की भविष्यवाणी

वहीं मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया था कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से रविवार तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि, बारिश के बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। आईएमडी ने पूरे दिन मध्यम बारिश (Delhi Rain) की भविष्यवाणी की है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और शनिवार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)