हिमाचल में भारी बारिश व भूस्खलन से 13 की मौत, कुल्लू में ढह गईं 7 इमारतें

0
14

shimla-rain

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मानसून का प्रकोप देखने को मिला है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश (Himachal rain) बुधवार शाम तक जारी रही। पिछले दो दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई और छह लोग लापता हैं। इस दौरान राज्य में 24 जगहों पर भूस्खलन हुआ।

बिलासपुर, शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों में व्यापक वर्षा (Himachal rain) हुई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से छह लोगों की जान चली गई, जबकि बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। मंडी जिले में पांच, कांगड़ा में तीन, शिमला में दो, सिरमौर, बिलासपुर और चंबा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिमला के ढली थाना के तहत ब्लादियां में एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर दंपत्ति की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश (Himachal rain) और भूस्खलन के कारण ज्यादातर सड़कें बंद हैं।

ये भी पढ़ें..सोलन में भूस्खलन, कालका-शिमला मार्ग पर दरका पहाड़, गिरीं बड़ी-बड़ी चट्टानें

कुल्लू में टूटा पहाड़ी का हिस्सा, गिरीं इमारतें

aani-buildings-demolished.

जिला कुल्लू के आनी में गुरुवार को सुवाह पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। इस भूस्खलन की चपेट में कई बड़ी इमारतें आ गईं। प्रशासन ने इन इमारतों को खाली करा लिया ताकि कोई जनहानि न हो। आनी में गुरुवार सुबह बस स्टैंड के पास बहुमंजिला इमारत में अचानक दरारें आने लगीं और एक के बाद एक कई इमारतें ढह गईं। इमारतें गिरते देख वहां भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत यह रही कि पहाड़ी से हुए भूस्खलन में कोई जनहानि नहीं हुई। करीब नौ इमारतें ढह गई हैं और कई इमारतें अभी भी गिरने की कगार पर हैं. पिछले एक सप्ताह से आनी बस अड्डे के पास पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया है।

आज भी होगी बारिश, अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मानसून के सक्रिय होने से अगले दो दिन व्यापक बारिश (Himachal rain) की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 25 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिल्कुल, ऊना, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इन जिलों में भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की आशंका जताई है और लोगों से घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने को कहा है। लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के किनारों की ओर न जाएं. प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)