Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराजस्थान में तेज बारिश का कहर, मकान ढहने से दो बच्चों की...

राजस्थान में तेज बारिश का कहर, मकान ढहने से दो बच्चों की मौत, कई जगह बड़े हादसे

Rajasthan, जयपुरः प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को जयपुर समेत एक दर्जन से ज्यादा शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को सबसे ज्यादा 93 मिमी बारिश सवाई माधोपुर के मित्रपुरा में दर्ज की गई। धौलपुर में मकान ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते भरतपुर और सवाई माधोपुर की नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को अजमेर, सवाई माधोपुर जिले में स्कूल बंद रखे गए।

राजस्थान में बरिश ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड

वहीं, भरतपुर में आज से लगातार चार दिन स्कूल बंद रहेंगे। धौलपुर में आगामी आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने 13 सितंबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार नीमका थाना क्षेत्र के पाटन में 78 एमएम, विराट नगर में 83 एमएम, कोटा के खातोली में 67 एमएम, कनवास में 55 एमएम, पीपल्दा में 53 एमएम, बारां के शाहबाद में 68 एमएम, दौसा के निरझना में 74 एमएम, भरतपुर में 51 एमएम और धौलपुर के सापू में 52 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस मानसून सीजन में बारिश ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार राजस्थान में अब तक 666 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले वर्ष 1975 में मानसून सीजन में 665 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।

अधिकांश इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं सवाई माधोपुर में गुरुवार सुबह बरसाती नाले की पुलिया टूटने से 4 लोग बह गए। धौलपुर में पार्वती और आंगई बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। पार्वती नदी और चंबल में जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर में मूसलाधार बारिश के कारण सुजान गंगा नहर ओवरफ्लो हो गई और नहर का पानी शहर में घुस गया, जिससे कई जगह जलभराव हो गया। बारैठा बांध में लगातार पानी की आवक को देखते हुए 5 गेट खोल दिए गए हैं। इसमें 4 गेट 9-9 फीट और 1 गेट 4 फीट खोला गया है। बारैठा बांध से छोड़ा गया पानी कंजोली, खातीपुरा गांव में घुस गया, जिससे गांव जलमग्न हो गए। रुदावल थाना क्षेत्र के मदापुरा गांव में 2 मकान ढह गए।

आज से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होंगी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश पर बना अवदाब दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है। अगले 24 घंटों में इसके लगभग उत्तर दिशा की ओर बढ़ने तथा कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से गुरुवार को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई तथा अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई।

13 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 14 से 17 सितंबर के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा छिटपुट स्थानों पर ही हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को 38.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन तथा 29.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।

यह भी पढ़ेंः-Rajasthan: पुलिसकर्मी के पेट में मुक्का मारकर हिरासत से भागा चेन स्नैचर, गिरफ्तार

जयपुर में 70 मिमी बारिश, शहर में छिटपुट बारिश

गुरुवार को जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग के अनुसार जयपुर के आंधी में 70 एमएम, बस्सी में 60 एमएम, जमवारामगढ़ में 54 एमएम और तुंगा में 52 एमएम बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को जयपुर में छिटपुट बारिश हुई। जयपुर में कई बार काले बादल छाए, जिससे अंधेरा छा गया, लेकिन जयपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई, बाकी इलाका सूखा रहा। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें