मध्य प्रदेश के17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट

0
13

Weather update Alert of heavy rain in these 16 districts

भोपाल: मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, शिवपुरी समेत 17 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी बारिश हो सकती है। शनिवार को प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 3.5 इंच पानी नर्मदापुरम में गिरा। छिंदवाड़ा में सवा दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

दमोह में 1 इंच, बैतूल और नौगांव में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसी तरह सागर, रतलाम, उमरिया, पचमढ़ी, सीधी, उज्जैन, गुना, सिवनी, शिवपुरी, ग्वालियर, खजुराहो, भोपाल, इंदौर, धार, मलाजखंड, मंडला और सागर में भी कुछ स्थानों पर धीमी और कहीं तेज बारिश हुई। राजधानी भोपाल में शाम 7 बजे के बाद अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई।

पश्चिमी हिस्से में बढ़ा बारिश का आंकड़ा

मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश के कारण सामान्य बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है। हालांकि, कुल बारिश का आंकड़ा अभी भी 17 फीसदी कम है। प्रदेश में अब तक 28.16 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 33.38 इंच बारिश होनी चाहिए थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 11 फीसदी कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 19 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले पश्चिमी हिस्से में औसत से कम बारिश का आंकड़ा 23 फीसदी तक पहुंच गया था. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर-चंबल सहित निमाड़ और उत्तरी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हुई। अब सिस्टम थोड़ा कमजोर हो गया है. इसके बावजूद रविवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 12-13 सितंबर से एक बार फिर मानसून सिस्टम सक्रिय होगा। इसके चलते 18-20 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश!

विभाग के मुताबिक, रविवार को भोपाल, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, भिंड, टीकमगढ़, सतना, रीवा, शहडोल और अनूपपुर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे में यहां 2 से 4 इंच पानी गिर सकता है। वहीं, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और श्योपुरकलां में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें-बारिश के बीच किसानों को तौहफा देने के बाद अब लाडली बहनों को सौगात देंगे सीएम चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)