शिवसेना ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना, संजय राउत बोले- बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही मदद

28
विधानसभा भंग

मुंबई : शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र में बारिश का जोरदार संकट है। 100 से ज्यादा लोग बारिश के पानी में बह गए हैं लेकिन राज्य में सरकार का पता नहीं है। इससे राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है।

संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को बताया कि इससे पहले राज्यपाल खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाते थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह से राज्यपाल का कहीं अता-पता नहीं है। राउत ने कहा कि राज्यपाल ने असंवैधानिक तरीके से मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री को शपथ दिलाकर गैरकानूनी सरकार का राज्य में गठन करवाया है। इसमें भी उपमुख्यमंत्री पद की कोई संवैधानिक मान्यता नहीं है। संजय राउत (Sanjay Raut) ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिसकी अपात्रता की कार्रवाई लंबित हो, उसे मुख्यमंत्री तथा मंत्री की शपथ भला किस तरह दिलाई जा सकती है। राउत ने राज्यपाल पर गैरकानूनी सरकार गठित करवाने तथा अब महाराष्ट्र को संकट में डालने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें..एक्स्ट्रा ज्युडिशियल हत्या के मामले की नहीं होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट…

उद्धव ठाकरे को एक और झटका देने की शिंदे समूह की तैयारी –

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एक और झटका देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत बुधवार देर रात सीएम शिंदे ने शिवसेना के 15 सांसदों के साथ बैठक की। शिंदे समूह ने संकेत दिया है कि बहुत जल्द शिवसेना के दो तिहाई सांसद शिंदे समूह में शामिल हो सकते हैं। शिंदे समर्थक तथा पूर्व मंत्री उदय सामंत ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिवसेना सांसद एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर सांसदों की बैठक को औपचारिक बैठक बताया है।

उल्लेखनीय है कि सीएम एकनाथ शिंदे शिवसेना के 40 विधायकों को लेकर अलग हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनका लक्ष्य शिवसेना चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पाने का है। इसी वजह से वे शिवसेना के संसदीय दल में दो तिहाई फूट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं, उनका लक्ष्य 15 से अधिक सांसदों को अपने साथ करने का है। शिंदे समूह में यह काम सांसद श्रीकांत शिंदे संभाल रहे हैं। साथ ही शिंदे समूह अधिक से अधिक पार्षदों को भी अपने खेमे में लाने का प्रयास कर रहा है।


अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…