देश Featured

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, पर्यटकों को दी गई ये सलाह

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम के एक बार फिर कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 23 और 24 अक्टूबर को मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। केंद्र ने दो दिन पूरे प्रदेश में खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों को आगामी आदेशों तक लाहौल की यात्रा न करने की सलाह दी है।

लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे सभी वाहनों की आवजाही बंद रहेगी। अलर्ट को पर्यटक गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें। कोई भी व्यक्ति और पर्यटक उच्च क्षेत्रों की ओर और अति निम्न तापमान वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से परहेज करें।

उपायुक्त ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल का रुख न करें। यदि किसी को अत्यन्त आवश्यक यात्रा करने की जरूरत है, तो भी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594- 61355 के अलावा 01900- 202509 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क अवश्य करें।

विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 और 26 अक्टूबर को राज्य में मौसम के साफ रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई। राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य शहरों में शुक्रवार को धूप खिलने से मौसम सुहावना रहा। हालांकि सुबह-शाम ठंड शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-दीपावली से पहले सस्ता सोना बेचेगी सरकार, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी...

लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 5, मनाली में 7.2, शिमला में 12.8, सुंदरनगर में 12.1, भुंतर में 10.3, धर्मशाला में 14.4 , ऊना में 15.5, नाहन में 17.6, पालमपुर में 13, सोलन में 10.3, कांगड़ा में 15.2, मंडी में 14.4, बिलासपुर में 16, हमीरपुर में 13.2, चंबा में 11, डल्हौजी में 13.4, कुफरी में 12.2, जुब्बड़हट्टी में 13.6 और पांवटा साहिब में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)