लखनऊ समेत यूपी के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

36

लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चक्रवाती परिसंचरण निर्मित हो चुका है। इससे राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रामपुर, बहराइच, मुरादापुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर और गोंडा में शुक्रवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की बात करें तो मानसून कई क्षेत्रों पर खासा प्रभाव नहीं रहा। हालांकि सितंबर के अंत से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव दिख रहे हैं। एक बार फिर से चक्रवाती परिसंचरण निर्मित होने की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रामपुर, बहराइच, मुरादाबाद, बरेली, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर और गोंडा में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें..IND vs SA ODI: काउंटरों में नहीं हो रही क्रिकेट प्रेमियों…

12 अक्टूबर तक कानपुर मण्डल सहित उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। देश भर में बने मौसमी सिस्टम को लेकर बताया कि आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। एक टर्फ रेखा आंध्र प्रदेश पर बने अन्य चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए उत्तराखंड तक फैली हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में मध्यम से घने बादल छाए रहने के कारण मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…