Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने...

उत्तराखंड के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

देहरादूनः उत्तराखंड मौसम विभाग ने 9 जुलाई को पौड़ी और नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, विभाग ने देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और पौड़ी ने जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कल सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश जिलों में 9 जुलाई को बारिश की एक्टिविटी बढ़ जाएगी और ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। पौड़ी और नैनीताल जिले में भी भारी से भारी बारिश की संभावनाएं हैं। आगामी 24 घंटों में 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा आगामी 24 घंटों में लो लाइन एरिया में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पर्वतीय जिलों में लैंड स्लाइडिंग की वजह से रास्ते बंद होने का भी अंदेशा है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में यदि संभव हो तो मूवमेंट नहीं करें। यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी सावधानी के साथ मूवमेंट करें। पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने भारी बारिश को देखते हुए जनपद में सभी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी इस तिथि को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने पौड़ी जिले में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें..CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, 149 अफसरों का ट्रांसफर व…

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अहतियात के तौर पर जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने पौड़ी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा डीएम ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। डीएम ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल बंद नहीं होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें