लखनऊः उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कई जिलों में स्थिति असामान्य हो गई है। लखनऊ और उन्नाव में कई मकानों की दीवारें ढह गईं। राजधानी लखनऊ के कैंट के दिलकुशा में दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। यह लोग सो रहे थे। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें..बाइडन के हस्ताक्षर बढ़ाएंगे चीन की मुश्किलें, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में…
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
उन्नाव में भी दीवार गिरने से कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहां से विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारी बारिश से हुए हादसों पर शोक जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है। साथ ही साथ ही पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
स्कूल-कॉलेज बंद
वहीं उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लखनऊ के सभी स्कूल 12वीं तक के छात्रों के लिए बंद कर दिए गए हैं। शुक्रवार तड़के जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 12 तक के सभी निजी/सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के बाद हालात किस कदर बिगड़ गए हैं, इसकी एक झलक कलेक्ट्रेट में देखने को मिली जहां लेक्ट्रेट से लेकर वीआईपी सड़कों तक पर पानी भर गया है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार (16 सितंबर) को लखनऊ के सारे स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। जबकि यूपी दो दिनों से हो रही भारी बारिश के गोमती नदी भी उफान पर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)