दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी तालाब, लगा भीषण जाम, कई उड़ानें डायवर्ट

30
rain-in-delhi

Delhi-NCR Heavy Rain, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई। इससे कई जगहों पर जलभराव हो गया। शाम को ऑफिस से घर जा रहे लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर नजदीकी शहरों में उतारा गया। इसके अलावा कई फ्लाइट्स के टेकऑफ में देरी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक दिल्ली के सफदरजंग केंद्र पर 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Delhi-NCR Heavy Rain: 122 मिमी हुई बारिश

मौसम विभाग के से मिली जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक मयूर विहार केंद्र पर 122 मिमी और लोदी रोड केंद्र पर 85 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में 31 जुलाई की शाम करीब तीन घंटे तक भारी बारिश हुई। कई सड़कें जाम हो गईं। साउथ एक्सटेंशन इलाके में वाहन रेंगते नजर आए।

ये भी पढ़ेंः- Uttrakhand Rain : अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Delhi-NCR Heavy Rain: कई जगह लगा भीषण जाम

नोएडा में भी कई जगहों पर जाम लगा रहा। दिल्ली के लुटियंस जोन, महादेव रोड, अशोका रोड और जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर जलभराव हो गया। सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश जारी रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)