रायपुर : छत्तीसगढ़ में रविवार को भारी बारिश (rain) की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर के लिए जारी रेड अलर्ट में भारी बारिश (rain) और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
ये भी पढ़ें..कुलदीप बिश्नोई ने की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात,…
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश (rain) होने के आसार हैं। प्रदेश के दक्षिण इलाके में स्थित बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में जहां भारी बारिश के आसार हैं, वहीं बालोद, कांकेर, कोंडागांव और गरियाबंद जिले के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजनांदगांव और धमतरी जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे ज्यादा 12 सेमी बारिश बीजापुर में दर्ज की गई है।
मेट्टूपल्ली नाले में 200 बोरी चावल के साथ ट्रक बहा
बीजापुर: जिले के भोपालपटनम के संकपल्ली के लिए 200 बोरी पीडीएस का चावल लेकर रविवार सुबह जा रही एक ट्रक ग्राम मेट्टूपल्ली के बरसाती नाले को पार करने के दौरान तकनीकी खराबी के कारण ट्रक का इंजन बंद हो गया। इसके बाद मेट्टूपल्ली नाले में अचानक पानी बढ़ने से ट्रक पानी में बह गया। इस दौरान ट्रक का चालक बरसाती नाले में ट्रक छोड़कर सुरक्षित जगह पर पंहुच गया। देखते ही देखते लगातार नाले में बढ़ रहे जलस्तर से चावल सहित ट्रक बह गया। इसकी सूचना पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है। नाले का जलस्तर कम होने के बाद ही ट्रक को निकालने का प्रयास किया जायेगा। विदित हो कि बरसाती नाले में बारिश (rain) के साथ अचानक पानी बढ़ जाता है और बारिश के बंद होते ही पुन: अपने सामान्य स्थिति में आ जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)