प्रदेश Featured

Himachal Pradesh: हिमाचल में आफत की बारिश, 29 सड़कों पर यातायात ठप

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही भारी बारिश (heavy rain) लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार दिन भर मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। बादलों के लगातार बरसने से प्रदेश की नदियां उफान पर है। जगह-जगह भूस्खलन (landslide) से जान-माल को नुकसान हो रहा है। शिमला शहर के उपनगर समरहिल में भूस्खलन (landslide) से समरहिल-एमआईरूम संपर्क मार्ग अवरूद्व हो गया और एक कार भूस्खलन की जद में आ गई। हालांकि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

प्रदेश में भारी बारिश से 12 मकानों का नुकसान पहुंचा, वहीं 29 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। मौसम विभाग ने लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने और भूस्खलन (landslide) संभावित क्षेत्रों में सफर करने से बचने और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी है।

ये भी पढ़ें..भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेतरू हत्याकांड की जांच करेगी एनआईए: सीएम बोम्मई

बीते 24 घंटों के दौरान कसौेली में 80, धर्मशाला में 60, पालमपुर में 58, नालागढ़ में 54, संगड़ाह में 52, गग्गल में 46, बिजाई व पच्छाद में 41-41, नारकंडा व खदराला में 34-34, धर्मपुर में 33, जंजैहली में 30, डल्हौजी में 27, चंबा में 24, पांवटा साहिब व शिमला में 23-23, बैजनाथ में 22, धर्मपुर में 21, नगरोटा सूरियांग में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश से 12 मकान और 10 पशुशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनमें चार कच्चे-पक्के मकान पूरी तरह ढह गए, जबकि आठ कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा। कांगड़ा में चार, बिलासपुर व चंबा में तीन-तीन और सोलन व उना में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हाे गए। हमीरपुर में एक दुकान भी बारिश से जमींदोज हो गई। इसके अलावा बारिश से 29 सड़कें, 17 ट्रांसफार्मर और चार पेयजल परियोजनाएं बाधित हुई हैं। कुल्लू जिला में सर्वाधिक 20 सड़कों पर आवाजाही ठप है। इसी तरह चंबा में तीन, मंडी में दो और बिलासपुर, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति व सोलन में एक-एक सड़क बंद रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान मैदानी एवं मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)